बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

कुछ पल महानायक के साथ

ये मेरे लिए एक सुखद क्षण है और दिली इच्छा है कि आप भी मेरी खुशी में शामिल हों। हर दिन की तरह 28 जनवरी की सुबह मेरे लिए आम सुबह थी, लेकिन दोपहर बाद का समय मेरे लिए खास बन गया। दोपहर की शिफ्ट में ऑफिस पहुंचा तो पता चला कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आईबीएन 7 के आज गेस्ट एडिटर हैं। करीब साढ़े तीन बजे अमिताभ IBN7 के दफ्तर आए और दिन की बड़ी खबरों पर चर्चा के बाद हर डेस्क के काम करने के तरीकों को भी उन्होंने देखा-परखा। इसी सिलसिले में टिकर डेस्क पर भी उन्होंने करीब पांच मिनट बिताए। टिकर के लिए खबरों के चुनाव का तरीका, ब्रेकिंग न्यूज, फ्लैश सबके बारे में उन्होंने बारिकी से जानना चाहा और उन्हें विस्तार से समझाने का मुझे मौका मिला। पांच मिनट में किसी को परखा नहीं जा सकता। लेकिन अमिताभ बेमिसाल हैं। बातचीत आखिरी दौर में थी, तभी टोका-टोकी की वजह से उनका ध्यान दूसरी तरफ चला गया। बात खत्म कर अमिताभ फिर मेरी तरफ मुड़े, कहा, बहुत अच्छा और हाथ मिलाने के लिए दाहिना हाथ आगे बढ़ा दिया। करीब दस सेकेंड तक मुस्कुराते रहे और फिर आगे बढ़ गए। भीड़ भरे माहौल में मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। लेकिन नम्र-विनम्र अमिताभ शायद इसी लिए बेमिसाल हैं क्योंकि आम लोग भी उनके लिए खास हैं और शायद इसी लिए वो भी आम लोगों के खास हैं। खास लोगों के साथ कुछ पल बिताने के जिंदगी में कई मौके आए, लेकिन ये पांच मिनट मेरे हर अमूल्य पल पर भारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें